khabarmall24.com

Womens T20 WC: न्यूजीलैंड की जीत ने बढ़ाई टीम इंडिया की मुश्किलें, सेमीफाइनल में पहुंचने का अब यह है समीकरण

Womens T20 WC: न्यूजीलैंड की जीत ने बढ़ाई टीम इंडिया की मुश्किलें, सेमीफाइनल में पहुंचने का अब यह है समीकरण

इस जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप-ए में अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। उसका नेट रन रेट +0.282 है। वहीं, श्रीलंकाई टीम विश्व कप से बाहर हो गई।

लेग स्पिनर एमिलिया केर और ऑफ स्पिनर लीग कास्पेरेक ने दो-दो विकेट लिए जिससे न्यूजीलैंड ने महिला टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में श्रीलंका को शनिवार को पांच विकेट पर 115 रन ही बनाने दिए। जवाब में न्यूजीलैंड ने 17.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की इस जीत ने भारती की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अब भारत को किसी भी हाल में ऑस्ट्रेलिया को हराना ही होगा, नहीं तो फिर उन्हें अन्य टीमों पर निर्भर रहना पड़ेगा।

इस जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप-ए में अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। उसका नेट रन रेट +0.282 है। वहीं, श्रीलंकाई टीम विश्व कप से बाहर हो गई। श्रीलंकाई टीम इस साल एशियाई चैंपियन बनी थी। वहीं, भारत दूसरे स्थान पर है। उसके तीन मैचों में चार अंक हैं। टीम इंडिया का नेट रन रेट +0.576 है। ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों में तीन जीत और +2.786 के नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर है। भारत का अगला मैच ऑस्ट्रेलिया से तो न्यूजीलैंड का पाकिस्तान से है।

भारत अगर अपना अगला मैच ऑस्ट्रेलिया से जीतता है और न्यूजीलैंड भी पाकिस्तान को हरा देता है तो नेट रन रेट का खेल होगा। ऐसे में भारत को अच्छे अंतर से जीतना होगा और यह भी मनाना होगा कि कीवी टीम पाकिस्तान को ज्यादा अंतर से नहीं हराए। वहीं, भारत अगर ऑस्ट्रेलिया से हार जाता है और न्यूजीलैंड पाकिस्तान को हराने में कामयाब होता है तो कीवी टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। कीवी टीम के हारने पर और भारत के ऑस्ट्रेलिया से जीतने पर टीम इंडिया अपने आप सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला 14 अक्तूबर और भारत-ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला 13 अक्तूबर को खेला जाएगा।

श्रीलंका ने टॉस जीत पर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसके तरफ से कप्तान चमारी अटापट्टू ने 41 गेंद पर 35 रन बनाए जिसमें पांच चौके शामिल हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से केर ने चार ओवर में 13 रन देकर दो विकेट जबकि कास्पेरेक ने 27 रन देकर दो विकेट हासिल किए। ऑफ स्पिनर ईडन कार्सन ने 17 रन देकर एक विकेट लिया। श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज विष्मी गुणरत्ने (15 गेंद पर आठ रन) का विकेट चौथे ओवर में गंवा दिया।

इसके बाद चमारी और हर्षिता समरविक्रम (29 गेंद पर 18 रन) ने अगले 10 ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया, लेकिन उनकी धीमी बल्लेबाजी से टीम पर दबाव बढ़ा। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 60 गेंद पर 48 रन की साझेदारी की। इन दोनों के दो रन के अंदर आउट हो जाने के बाद कविशा दिलहारी (10), नीलाक्षी डिसिल्वा (नाबाद 14) और अमा कंचना (नाबाद 10) के प्रयासों से श्रीलंका तिहरे अंक में पहुंच पाया। न्यूजीलैंड ने 15 अतिरिक्त रन दिए जिससे श्रीलंका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद मिली।

IND vs BAN: भारत ने की छक्कों की बारिश, सात साल पुराना रिकॉर्ड टूटा; संजू-सूर्यकुमार के बीच 173 रन की साझेदारी

administrator

Related Articles

1 Comment

Avarage Rating:
  • 0 / 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *