हाल ही में करीना और करिश्मा कपूर द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में पहुंचीं। यहां उन्होंने बहुत सी बातें कीं। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
नई दिल्ली: करीना और करिश्मा कपूर हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो (The Great Indian Kapil Sharma Show) का हिस्सा बनीं। शो के दौरान दोनों ने पर्सनल लाइफ को लेकर दिलचस्प बातें कीं। शो में करीना कपूर ने यह दावा किया कि उनके पति सैफ अली खान करिश्मा कपूर से जलते हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बातचीत के दौरान कपिल शर्मा ने कपूर सिस्टर्स से पूछा कि क्या वो हर हफ्ते मिलते हैं। करीना (Kareena) ने कहा है कि अगर वो शूट नहीं करती तो रोज करिश्मा से मिलती हैं। करीना ने आगे कहा कि मेरे पति सबसे ज्यादा करिश्मा से जलते हैं। वो हमेशा कहते हैं कि तुम मुझसे भी ज्यादा करिश्मा से बातें करती हो। मुझे ऐसा लगता है कि तुम मेरे साथ नहीं करिश्मा के साथ रहती हो।
सलमान खान थे करिश्मा के सेलिब्रिटी क्रश
करीना कपूर ने कहा कि हम दोनों बहनें बहुत क्लोज हैं। हम दिन में कम से कम 3-4 बार कॉल पर बात करते हैं। करिश्मा कपूर ने कहा कि हमारी बात सुबह शुरू होती है और रात होने तक खत्म होती है। करिश्मा कपूर ने बताया है कि जिस समय करीना ने उन्हें अपने और सैफ के रिश्ते के बारे में बताया तब वो लंदन में थीं। दोनों की डेटिंग की खबर सुनकर करिश्मा कपूर पूरी तरह शॉक हो गई थीं। शो में करीना ने बताया कि करिश्मा का पहला सेलिब्रिटी क्रश कौ सलमान खान (Salman Khan) थे।
Brinda’ web series review: तृषा, रवींद्र विजय इस गंभीर अपराध नाटक में चमकते हैं